श्रीनगर, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अलगाववादी नेताओं द्वारा आहूत रैली से पहले जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने रविवार को उन्हें हिरासत में ले लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इन अलगाववादी नेताओं में सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख, मोहम्मद यासीन मलिक और शब्बीर शाह शामिल हैं। इन नेताओं को निगरानी में रखा गया है।
अधिकारी ने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसे एहतियाती कदम के रूप में देखा जा रहा है। अलगाववादी नेताओं ने कल (सोमवार) रैली का आह्वान कर रखा है।”
अलगाववादी नेताओं ने शहीदी दिवस के दिन रैली आहूत की है। इसी दिन 1931 में श्रीनगर में उस समय के महाराज की फौज ने 31 लोगों को मार गिराया था।