न्यूयॉर्क, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए एक बार फिर इसकी स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुधवार को पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी ने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र की जिम्मेदारी है कि वह जम्मू एवं कश्मीर में ‘मानवाधिकारों के हनन’ को खत्म करने तथा मुद्दे के शांतिपूर्वक समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
उन्होंने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में एक ‘स्वतंत्र व निष्पक्ष जनमत संग्रह’ की मांग की।