श्रीनगर, 30 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आंतवादियों को मार गिराया।
पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पुलवामा जिले के मलवारा (नेवा) गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने गांव को घेर लिया।
उन्होंने बताया, “आतंकवादियों को जब चुनौती दी गई तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।”