श्रीनगर, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए एक आतंकवादी के जनाजे में बुधवार को सैकड़ों लोग शामिल हुए। इन लोगों ने ‘आजादी’ के पक्ष में नारे लगाए।
ये लोग सोपोर और आस-पास के क्षेत्रों से थे और आतंकवादी अब्दुल माजीद मीर की नमाज-ए-जनाजा के लिए जमा हुए थे। मीर मंगलवार को सोपोर के नोपोरा गांव में 20 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया था।
सुरक्षाबलों ने शव यात्रा को रुकवाने की कोशिश नहीं की। आतंकवादी को उसके पैतृक गांव तुज्जर क्षेत्र में दफनाया गया।
मीर के साथ मारा गया एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर था। उसकी पहचान अबु माज के रूप में हुई है, जोकि विदेशी था।