श्रीनगर, 6 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक स्कूल के मैदान में एक भालू घुस आया, जिसके बाद आतंकित बच्चों के बीच मची भगदड़ में 26 बच्चे घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “राजपोरा (पुलवामा) में इमाम अबु हनीफा मेमोरियल इंस्टीट्यूट में एक भालू आ गया, जिसके बाद बच्चों के बीच भगदड़ मच गई।”
दो बच्चे खेलने के दौरान, जबकि 24 बच्चे भगदड़ मचने से घायल हो गए।
घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
इलाके से मिली खबर के मुताबिक, लोगों के चिल्लाने और पीछा करने के बाद भालू भाग खड़ा हुआ।