लंदन, 25 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लिश काउंटी क्लब सरे ने बुधवार को इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से निष्कासित कर दिए पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन से करार की पुष्टि कर दी।
पीटरसन काउंटी चैम्पियनशिप के इस सत्र में 19 अप्रैल को खेले जाने वाले सरे के पहले मैच से इंग्लिश क्लब के लिए उपलब्ध होंगे। पीटरसन पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद से काउंटी क्रिकेट खेलने की इजाजत हासिल कर चुके हैं।
माना जा रहा है कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट खेलना का फैसला किया है।
गौरतलब है कि कोच स्टाफ और खिलाड़ियों से विवाद के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले वर्ष उन्हें निष्कासित किया था।
पीटरसन ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, “मैं सरे में वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हू्ं। यह क्लब मेरे दिल के बहुत करीब है।”