काबुल, 16 नवंबर (आईएएनएस)। यहां बुधवार को हुए बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई।
प्राथमिक रिपोर्टों से मिली जानकारी से यह पता चला है कि बम विस्फोट में सुरक्षा बल के कई जवान घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी खामा की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटक के प्रकार और इसके लक्ष्य के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
चश्मदीदों का कहना है कि पुल-ए-महमूद खान इलाके में स्थित रक्षा मंत्रालय के परिसर के पास सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बनाया गया था।
किसी भी संगठन ने अब तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।