चेन्नई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के साथ कावेरी जल बंटवारा के संदर्भ में कर्नाटक के रवैये के विरोध में यहां आत्मदाह के प्रयास में झुलसे एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गई।
युवक की पहचान विग्नेश के रूप में हुई है, जो नाम तमिझार काची (एनटीके) का सदस्य था। पार्टी की स्थापना फिल्म निर्देशक एस. सीमान ने की है।
एनटीके की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, विग्नेश की मौत शुक्रवार को हुई।
विग्नेश का पार्थिव शरीर उसके गृह नगर मन्नारगुडी भेजा जाएगा और अंतिम संस्कार शनिवार को होगा।
आत्मदाह का प्रयास गुरुवार को तब हुआ था जब पार्टी यहां कावेरी जल बंटवारे पर तमिलनाडु के दावे के समर्थन में एक रैली निकाल रही थी।
अचानक विग्नेश ने अपने शरीर पर किरासन तेल डाल लिया और माचिस की तिली जलाकर आग लगा ली। हालांकि आग की लपटों को तुरंत बुझा दिया गया, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गया था। उसे उपचार के लिए एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था।