लखनऊ, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने गुरुवार को गाजीपुर और अंबेडकर नगर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित खेतों का जायजा लिया और पीड़ित किसानों से हालचाल पूछा। इस दौरान उन्होंने कहा कि धरती पुत्र कहलाने वाले प्रदेश के नेता में किसानों का सामना करने का साहस नहीं है।
प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा, “समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव खुद को धरती-पुत्र कहलाने में गर्व महसूस करते हैं, लेकिन संकटग्रस्त किसानों का सामना करने का साहस न सपा के नेताओं में है और न ही सपा सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों में है।”
उन्होंने कहा, “लेखपाल से लेकर जिलाधिकारी तक किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं। प्रदेश सरकार वोटबैंक की राजनीति कर रही है और जानबूझ कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश को ही प्राथमिकता दे रही है।”
खेत-भ्रमण के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, जगदीश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण राय, जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, रामनरेश कुशवाहा, सुनील सिंह, ओम प्रकाश राय व कमलेश सिंह भी डॉ. वाजपेयी के साथ थे।