मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को रविवार को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया।
आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर खेले गए मुकाबले में दोनों पारियों के बीच के समय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया।
सुनील गावस्कर, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी के बाद आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले कुंबले चौथे भारतीय हैं।
गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन और शेन वार्न भी इस विशेष सूची में शामिल हैं।
खुद को हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर कुंबले ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। महान क्रिकेट खिलाड़ियों के समकक्ष खड़ा होना सच में मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 619 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही वह इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट हासिल किए हैं। यह कारनामा उन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर किया था।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने क्रिकेट को लेकर कुंबले की प्रतिबद्धता और इस खेल में उनकी उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा, “कुंबले शानदार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं। वह हजारों युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने हमेशा जज्बे के साथ खेला और इस दौरान खेल भावना का भी खयाल रखा।”
इस दौरान आईसीसी हॉल ऑफ फेम में आस्ट्रेलिया की दिवंगत महिला खिलाड़ी बेट्टी विल्सन को भी शामिल किया गया।