चेन्नई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह कुडनकुलम के द्वितीय परमाणु संयंत्र में भाप प्रवाह पथ और भाप राहत उपकरणों या हॉट रन का परीक्षण शनिवार को शुरू करेगा।
एनपीसीआईएल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि परमाणु ऊर्जा नियामक समिति (एईआरबी) से उसे 26 फरवरी को हॉट रन करने की मंजूरी मिल गई थी।
कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएनपीपी) के साइट निदेशक आर.एस.सुंदर ने बयान में कहा, “हॉट रन से संबंधित परीक्षण के दौैरान भाप प्रवाह पथ तथा भाप राहत उपकरण की जांच की जाएगी। परीक्षण के दौरान वायुमंडल में मात्र 2-3 मिनट तक केवल भाप निकलेगी।”
उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान शोर स्तर के थोड़ा बहुत बढ़ने की संभावना है और यह परीक्षण दिन के समय में किया जाएगा।
सुंदर ने कहा, “परीक्षण के 28 फरवरी से शुरू होने की संभावना है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। एक महीने बाद इस परीक्षण को फिर से दोहराया जाएगा।”
एनपीसीआईएल के मुताबिक, केएनपीपी की द्वितीय इकाई के जून से व्यावसायिक तौर पर शुरू होने की संभावना है।