मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। वर्ष 1990 से अपने फैशन ब्रांड के जरिए फैशनेबल पुरुष व महिला परिधान उपलब्ध करा रहीं फैशन डिजाइनर कृष्णा मेहता ने अब एक फुटवियर श्रंखला लांच की है।
लक्मे फैशन वीक समर-रिसॉर्ट 2015 में नई पीढ़ी के फैशन परस्तों के लिए एक नया लुक प्रदर्शित कर चुकीं कृष्णा अपनी फुटवियर श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं।
कृष्णा ने यहां आईएएनएस को बताया, “मैंने परिधान संग्रह में फुटवियर को शामिल किया है। यह पहला मौका है, जब मैं इसे अपने संग्रह के हिस्से के रूप में कर रही हूं।”
उनकी फुटवियर श्रृंखला में शामिल सभी जूते-चप्पल कपड़ों से बने हैं।
फुटवियर श्रृंखला की शुरुआत करने की प्रेरणा कहां से मिली?
इसके जवाब में कृष्णा ने कहा, “मैंने एक दिन एक जोड़ी जूते बनाए और उनकी तस्वीर, फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर डाली और यह वायरल हो गई। तो मैंने सोचा कि यह जूता संग्रह शुरू करने का अच्छा विचार है।”
फुटवियर रेंज की कीमत 4,500 रुपये है।