तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की आर्थिक सलाहकार के रूप में गीता गोपीनाथन की नियुक्ति पर कांग्रेस ने हैरानी जताई है।
गीता हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने गीता गोपीनाथन की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह हैरान करने वाला है। केरल की जनता जानना चाहती है कि विकास अर्थशास्त्री और राज्य के वित्त मंत्री थॉमस इसाक की उपेक्षा क्यों की गई। मार्क्सवादी हमेशा से नई उदारवादी नीतियों के खिलाफ बोलते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसी क्षेत्र की विशेषज्ञ (गीता गोपीनाथ) को मुख्यमंत्री का सलाहकार बना दिया।”
पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने भी हैरानी जताते हुए आईएएनएस से कहा, “यह चौंकाने वाला है कि मुख्यमंत्री की आर्थिक सलाहकार अमेरिका में बैठ कर काम करेंगी।”
वित्त मंत्री इसाक ने हालांकि इस विषय पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का शीर्ष नेतृत्व भी गीता गोपीनाथ की आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्ति से नाखुश है।
मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से ही विजयन विभिन्न क्षेत्रों में अपने लिए सलाहकारों की नियुक्ति कर रहे हैं। लेकिन, इनमें से एक, कानूनी सलाहकार नियुक्त किए गए एम. के. दामोदरन ने पद लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि दामोदरन पर आरोप लग रहे थे कि वह कई मामलों में सरकार के खिलाफ कई कंपनियों के वकील रह चुके हैं।