लॉस एंजेलिस, 26 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका केली क्लार्कसन ने अपने आने वाले अलबम ‘पीस बाइ पीस’ का एक नया गाना ‘रन रन रन’ लांच किया है। इसमें उनके साथ गायक जॉन लीजेंड ने भी काम किया है।
इससे पहले केली ने जॉन के साथ वर्ष 2012 में प्रतिस्पर्धा शो ‘डूएट’ में बतौर निर्णायक साथ में काम किया था। ‘अमेरिकन आइडल’ विजेता केली ने जॉन की तारीफ करते हुए कहा, “वह बहुत विश्वसनीय और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। उनके साथ काम करके मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं।”
एसशोबिज डॉट कॉम के अनुसार, ‘पीस बाइ पीस’ अलबम तीन मार्च को रिलीज होना है।
‘इन्विन्सबल’ और ‘रन रन रन’ गानों के अलावा केली पहले ‘हार्टबीट’ गाना भी रिलीज कर चुकी हैं।