नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरियन सांस्कृति केंद्र ने यहां ‘के-पॉप महोत्सव’ के चौथे संस्करण के लिए ऑनलाइन ऑडिशन की तारीखें घोषित कर दी हैं, जहां इस लोकप्रिय संगीत शैली के कलाकार एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे।
के-पॉप 2015 के नए संस्करण के ऑडिशन में न सिर्फ भारत, बल्कि पड़ोसी देश श्रीलंका, भूटान और नेपाल भी हिस्सेदारी कर रहे हैं।
ढाई महीने के ऑनलाइन ऑडिशन में के-पॉप अपनी वेबसाईट पर आए आवेदनों में प्रतिभागियों का आंकलन करेगा और 29 अगस्त को होने वाले सेमी फाइनल के लिए तैयार करेगा।
एक बयान में बताया गया कि अंतिम प्रतिस्पर्धा 29 अगस्त को दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में होगी।
के-पॉप, दक्षिण कोरिया की एक संगीत शैली है, जो नृत्य-पॉप, पॉप गाने, इलेक्ट्रॉनिक, रॉक, हिप-हॉप और आर एंड बी से मिलकर बनी है।
शुरुआती चरण उत्तर-पूर्व, चेन्नई, बेंगलुरू, मुंबई, कोलकाता, भूटान, श्रीलंका, नेपाल और नई दिल्ली में होंगे।
कोरियन सांस्कृतिक केंद्र के निर्देश किम कुम-प्योंग ने एक बयान में कहा, “हम पिछले साल की उत्सुकता से बहुत खुश थे। हम उम्मीद करते हैं कि के-पॉप 2015, साल के सबसे शानदार आयोजनों में से एक होगा।”
उन्होंने कहा, “यह प्रतिभावान युवा कलाकारों के लिए प्रतिभा का प्रदर्शन करने और अपना लक्ष्य पाने के लिए खुद को चुनौती देने का सबसे अच्छा मंच है।”
ऑडिशन में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी 17 अप्रैल से 30 जून तक अपने वीडियो और संगीत फाइल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केपीओइंडिया डॉट कॉम’ पर अपलोड कर सकते हैं।