मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। गायक-संगीतकार कैलाश खेर ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख और गीतकार प्रसून जोशी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ इंसान’ बताया है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत गान पर जोशी के साथ उनका सहयोग एक मील का पत्थर था।
कैलाश ने रविवार को जोशी के 47वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “आज लेखक, विचारक, दार्शनिक, इस युग में कला के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पद्मश्री प्रसून जोशी का जन्मदिन है।”
उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत गान आदि योगी के लिए उनके साथ मेरा जुड़ाव और इसके अलावा उनके साथ किए गए कई अन्य काम मील के पत्थर जैसे हैं।”
‘तेरी दीवानी’ के गायक ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर जोशी के साथ खुद की तस्वीरों की एक श्रृंखला भी साझा की है।