नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। जापानी प्रौद्योगिकी कंपनी, कोनिका मिनोल्टा ने शुक्रवार को कहा कि वह जर्मनी में आयोजित होने वाले वैश्विक व्यापार मेले ‘ड्रपा-2016’ में प्रिटिंग में नवाचार लाने वाले अपने नए उत्पादों और समाधानों का प्रदर्शन करेगी।
31 मई से 10 जून के बीच डुसेलडॉर्फ में आयोजित होने वाले मेले में कंपनी एक्यूरियोजेट केएम-1 लांच करेगी। यह एक डिजिटल इंकजेट प्रेस है, जिसमें पारंपरिक शीट-फेड ऑफसेट प्रिंटिंग से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली प्रिंटिंग हो सकती है।
यह एक छोटे पैकेजिंग बाजार में सामान्य वाणिज्यिक पिंट्रिंग की सेवा दे सकता है।
कंपनी अपना प्रमुख उत्पाद एमजीआई जेटवार्निश 3डीएस विद आईफ्वायल का भी प्रदर्शन करेगी, जिसमें स्पॉट यूवी और 3डी टैक्टाइल वार्निशिंग क्षमता भी है।
कंपनी दो सॉफ्टवेयर उत्पाद एक्यूरियोप्रो क्लाउड आई और क्यूरियोप्रो कंडक्टर का भी प्रदर्शन करेगी।
एक्यूरियोप्रो क्लाउड आई अलग-अलग स्थानों पर प्रिंटिंग कार्य के क्लाउड आधारित केंद्रीय प्रबंधन में मदद करेगा, जबकि क्यूरियोप्रो कंडक्टर से एक साल तक कई प्रेसों का अधिक क्षमता से इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंपनी पेपर पैकेजों के लिए डिजिटल इंकजेट प्रेस केएम-सी, बी1 का भी प्रदर्शन करेगी।