कोलकाता, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के समर्थन में रविवार को पौ फटते ही कोलकाता में स्कूल, कॉलेज और कॉरपोरेट से कम से कम 400 साइकिलिंग उत्साहियों ने साइकिल चलानी शुरू की।
कोलकाता, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के समर्थन में रविवार को पौ फटते ही कोलकाता में स्कूल, कॉलेज और कॉरपोरेट से कम से कम 400 साइकिलिंग उत्साहियों ने साइकिल चलानी शुरू की।
साल्ट लेक शहर के नलबान पार्क में सुबह पांच बजे शुरू हुए आयोजन के बारे में एक आयोजक ने कहा, “स्कूलों, कॉलेजों और कॉरपोरेट्स के लगभग 400 लोगों ने तीन, पांच, 10 और 25 किलोमीटर की श्रेणियों में आयोजन में हिस्सा लिया।”
‘साइक्लेशन – साइकिलिंग फॉर एजुकेशन’ शीर्षक वाला आयोजन शिक्षा को फैलाने के साथ ही ताजगी भरने वाले साइकिलिंग स्पोर्ट को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित किया गया।
प्रियांक नामक एक भागीदार ने कहा, “मैं हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार हूं, यद्यपि यह कोई चुनौती नहीं, बल्कि एक उद्देश्य के लिए है, और मैं एक योगा शिक्षक हूं और हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देता हूं, क्योंकि मैंने अपने कॉलेज के दिनों के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया था। मैं आज समझता हूं कि किसी बच्चे के लिए शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है।”
‘सीएनजी-साइकल नेटवर्क ग्रो’ और ‘डिस्कवर ऑन व्हील्स’ जैसे साइकिलिंग समूहों ने आयोजन में हिस्सा लिया।
देश के एक सबसे बड़े स्वतंत्र स्वयंसेवी गैर लाभकारी संगठन, भूमि की तरफ से आयोजित यह साइकिलिंग आयोजन का तीसरा संस्करण था। इसके पहले दिल्ली और बेंगलुरू में यह आयोजन जबरदस्त सफल हुआ था।