लॉस एंजेलिस, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट अपने सहकलाकार रॉबर्ट पैटिंसन के साथ अपने असफल प्रेमसंबंध से काफी आगे बढ़ चुकी हैं। उन्हें पैटिंसन और गायिका एफकेए ट्विग्स की सगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, क्रिस्टीन के एक करीबी सूत्र ने ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ को बताया, “क्रिस्टीन को रॉबर्ट की सगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन दोनों में कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन वह आगे बढ़ चुकी हैं और इस समय वास्तव में एक अच्छी जगह पर हैं।”
एक अन्य सूत्र ने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर यह उनके लिए बहुत अच्छा समय है। वह बस अपना काम कर रही हैं।”
‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ को हाल ही में दिए गए साक्षात्कार में क्रिस्टीन ने बताया था कि मीडिया में फैली अफवाहों को नजरअंदाज करना उनके लिए कितना कठिन था, जिनमें अधिकतर में उनके व्यक्तिगत जीवन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता था।
उन्होंने बताया, “वह एक मुश्किल वक्त था। लेकिन अब यह व्यवस्थित हो गया है। इसे संतुलित करने में समय लगा।”