रियो डी जेनेरियो, 25 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय फारवर्ड रोबिन्हो ने अपने चीनी क्लब क्वांगचो एवरग्रेनेड के लिए खिताब जीतने की इच्छा जाहिर की है।
रोबिन्हो ने चीनी सुपर लीग क्लब के साथ बीते सप्ताह छह महीने का करार किया है। इस साल जून में रोबिन्हो ने अपने क्लब सांतोस का साथ छोड़ा था।
एवरग्रेनेड में रोबिन्हो को एक्लेसन, रिकाडरे गुलार्ट, एलान, रेने जूनियर और पाउलिन्हो जैसे साथियों का साथ मिलेगा, जो 2002 विश्व कप में साथ खेले थे।
रोबिन्हो ने बुधवार को एवरग्रेनेड के लिए पहला मैच खेला था। इस टीम ने जर्मन लीग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख को पेनाल्टी के आधार पर हराया था।
रोबिन्हो को इस बात की खुशी है कि बड़ी संख्या में ब्राजीली खिलाड़ी चीन में खेल रहे हैं और इस कारण उन्हें हालात को समझने और उसके हिसाब से ढलने में वक्त नहीं लगेगा।