नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। ई-कामर्स कंपनी एमजंक्शन ने वैश्विक तथा राष्ट्रीय खेल महासंघों, स्पोर्ट मीडिया राइट्स तथा कामर्शियल प्रापर्टी मालिकों को नया डिजिटल समाधान मुहैया कराने के लिए खेलों के क्षेत्र में देश के अग्रणी ब्रांड स्पोर्टी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है।
एमजंक्शन ने इस साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मीडिया राइट्स की सफलतापूर्वक ई-नीलामी कराते हुए नया आयाम लिखा था। अब एमजंक्शन और स्पोर्टी सोल्यूशंस साथ मिलकर वैश्विक खेल बाजार में क्रांति लाने का प्रयास करेंगे।
एमजंक्शन जहां डिजिटल नीलामी समाधान निर्माता है वहीं स्पोर्टी सोल्यूशंस के पास जटिल खेल व्यापार दुनिया की समझ रखने वाले पेशेवर हैं। साथ मिलकर ये दो कम्पनियां वैश्विक खेल बाजार में अपनी धाक जमाने का प्रयास करेंगी, जिसकी कीमत कई अरब डालर में है।
एमजंक्शन के सीईओ विनय वर्मा ने कहा, “हम दुनिया भर के खेल संघों के लिए सर्वोत्तम संभव निष्पक्ष, पारदर्शी और न्यायसंगत ई-नीलामी समाधान को डिजाइन और अनुकूलित करने के लिए अपने कई वर्षों के अनुभव और मजबूत प्रौद्योगिकी मंच का उपयोग करेंगे। हमें विश्वास है कि स्पोर्टी सोल्यूशंस के साथ इस साझेदारी से हम खेल के क्षेत्र में अपने पैर जमा सकेंगे।”
इस साझेदारी को लेकर स्पोर्टी सोल्यूशंस के सीईओ आशीष चड्ढा ने कहा, “खेल जगत के लिए यह साझेदारी काफी अहम है। हम अपने अनुभव का उपयोग करते हुए खेल जगत के कामर्शियल इकोसिस्टम में पारदर्शिता लाने का प्रयास करेंगे। खेलों में तकनीक का उपयोग काफी बढ़ चुका है लेकिन इसका कामर्शियल पक्ष अभी भी तकनीक से दूर है। एमजंक्शन के साथ हमारी साझेदारी इसी कमी की भरपाई करने का प्रयास करेगी।”