नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म सेलभाई डॉट कॉम ने एक अनोखी पेशकश की है। कंपनी विशेष मिठाइयों और पूजा पैकेजों की आपूर्ति करेगी। इन विशेष पैकेजों को मुंबई में तीन घंटे में और पूरे भारत में 48-72 घंटों के अंदर पहुंचा दिया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पांच सितंबर से लेकर इस त्योहार के पूरे 10 दिनों तक विशेष मोदकों, लड्डू और अन्य त्योहारी मिठाइयों का वितरण करने के लिए सेलभाई ने मुंबई के प्रतिष्ठित विक्रेताओं के साथ साझेदारी की है।
सेलभाई के सह-संस्थापक विश्वविजय सिंह ने कहा, “गणेश चतुर्थी पर हम अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारे ग्राहकों के समय और धन दोनों को बचाने में काफी हद तक मदद कर सकता है, ताकि वे किसी भी पहलू में समझौता किए बिना गणेश चतुर्थी का उत्सव मना सकें।”
त्योहारी मिठाइयों के अतिरिक्त, सेलभाई पूरे भारत में पूजा वस्तुओं की एक विस्तृत रेंज प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा, मुंबई से बाहर के ग्राहक प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जो एक सितंबर से शुरू हो चुका है और मुंबई और भारत के बाकी हिस्सों के ग्राहकों के लिए पांच सितंबर से उन्हें भेजना शुरू कर दिया गया है।