हालांकि इन किताबों को फिलिस्तीन के नए पाठ्यक्रम में अनुमति मिल गई है।
थाबेत ने गाजा में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्राथमिक स्तर की पाठ्यपुस्तकों पर इजरायल के सतत प्रतिबंध से शैक्षणिक प्रक्रिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।”
वेस्ट बैंक और गाजापट्टी में रविवार को लगभग 20 लाख विद्यार्थियों ने नए स्कूली सत्र में हिस्सा लिया।
फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री रामी अल-हमदल्ला ने रविवार को वेस्ट बैंक पब्लिक स्कूल का दौरा किया और कहा, “स्कूली सत्र शुरू हो चुका है, जबकि इजरायल ने हमारी धरती पर कब्जा करना जारी रखा है और उनके सैनिक हमारे युवाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराध जारी रखे हुए हैं।”