नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। धोखाधड़ी के कई मामलों में वांछित एक भगोड़े अपराधी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
गाजियाबाद निवासी राजेंद्र मित्तल (66) को दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2013 में भगोड़ा घोषित कर दिया था और वह तभी से फरार था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया, “अपराध शाखा अन्य आरोपों में भी उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।”