चंदौली, 30 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किसी भी गुंडे व माफिया को टिकट नहीं देगी।
शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को चंदौली जिले के कसवढ़ गांव में दर्शनमुनि उदासीन नागा बाबा के महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया।
शिवपाल ने कहा, “पार्टी का कोई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी या कार्यकर्ता आपराधिक काम करते मिला तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।”
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर चुनाव से पहले दंगा कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सपा ने चुनाव से पहले किए सभी वादों को मात्र तीन साल में ही पूरा करने का काम किया है।
शिवपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने बनारस में गंगा को धोखा देने का काम किया है। केंद्र सरकार ने निर्मल गंगा के लिए 20 हजार करोड़ का प्रस्ताव बनाया। उत्तर प्रदेश के 9 हजार करोड़ का कुछ अता-पता नहीं है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सपा सरकार ने गंगा, वरुणा व गोमती आदि नदियों को स्वच्छ करने की मुहिम शुरू की है। इन नदियों में गंदे पानी के बहाव को रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि गंदा पानी साफ होने के बाद नदियों में जाए।