म्यूनिख, 27 फरवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के कोच पेप गुआर्डिओला ने होटल में देर रात वापसी करने के लिए टीम के तीन खिलाड़ियों को माफ कर दिया है।
अर्टुरो विडाल, फ्रांस के फ्रैंक रिबेरी और डेविड अल्बा चैम्पियंस लीग के दौरान देर रात होटल आए थे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक गुआर्डिओला ने कहा है, “वह लोग पेशेवर खिलाड़ी हैं। मेरे लिए यह मायने रखता है।”
विडाल और उनके साथी मंगलवार रात होटल से बाहर गए थे और अगली सुबह छह बजे होटल लौटे थे।