गुड़गांव, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुड़गांव के एक मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को एक महिला पर कई बार चाकू से वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई।
एम.जी. रोड मेट्रो स्टेशन के गलियारे में सुबह करीब 10 बजे पिंकी (22) पर 25 वर्षीय जितेंद्र ने आठ से दस बार चाकू से वार किया।
केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता मंजीत सिंह ने आईएएनएस से कहा, “यह घटना वहां हुई जहां अक्सर सीआईएसएफ कर्मी तैनात नहीं होते हैं।”
उन्होंने कहा, “आदमी को लोगों ने तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। “
सिंह के अनुसार, पिंकी और जितेंद्र, दोनों गुड़गांव के सेक्टर 18 के निवासी थे।
पुलिस के अनुसार, महिला का संबंध शिलांग से और आदमी का उत्तर प्रदेश से था। पिंकी ने मानसिंह नाम के एक आदमी से शादी की थी।