मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में शतक लगाने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मैच के बाद कहा कि वह ऐसा करने में इसलिए कामयाब रहे क्योंकि पूरी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने धैर्य रखा और गेंद के हिसाब से शॉट का चयन किया।
धवन ने इस मैच में करियर की सर्वोच्च 137 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 40.2 ओवर में केवल 177 रन पर सिमट गई।
मैच के बाद धवन ने कहा, “पूरी पारी के दौरान मैं सहज बना रहा। मुझे पता था कि एक बार विकेट पर जम जाने के बाद रन आसानी से आएंगे। यह शानदार अहसास है। हम चाहते थे कि साझेदारी बड़ी हो और यही हमारी योजना भी थी।”
धवन ने भारतीय टीम के उप-कप्तान विराट कोहली (46) और अजिंक्य रहाणे (79) की महत्वपूर्ण पारियों की भी तारीफ की और कहा कि दोनों की बल्लेबाजी के कारण उन्हें खुल कर खेलने का मौका मिला।
धवन ने 90,000 दर्शक क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट मैदान में मैच देखने आए प्रशंसकों को भी धन्यवाद दिया।