पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन एक जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ी में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा।
इस निर्णय के तहत 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 14 सितंबर को गोरखपुर से और 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 सितंबर को पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा।