पणजी, 23 मार्च (आईएएनएस)। गोवा विधानसभा के बजट सत्र के प्रथम दिन सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा को खराब स्वास्थ्य के कारण अपना अभिभाषण बीच में ही रोकना पड़ा।
साफ-सफाई और सफाई अभियान को बढ़ावा देने के गोवा सरकार के प्रयासों पर बोलते समय उन्होंने अपना अभिभाषण बीच में ही रोक दिया। इस दौरान उन्होंने खूब पानी पिया और उन्हें बेचैन देखा गया।
73 वर्षीय मृदुला सिन्हा हिंदी की प्रसिद्ध लेखिका हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की एंबेस्डर भी नामित हुई हैं।
अस्वस्थ राज्यपाल के राज्य विधानसभा परिसर से प्रस्थान के बाद विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र आर्लेकर ने संवाददाताओं से कहा कि सिन्हा की सेहत ठीक नहीं है, जिसके कारण उन्हें 40 मिनट के बाद अपना अभिभाषण बीच में रोकना पड़ा।