पणजी, 6 मई (आईएएनएस)। नाबालिग लड़की को ‘खरीदने’ और उससे दुष्कर्म करने के आरोपी गोवा के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं असंबद्ध कांग्रेस विधायक अतानासियो मोंसेरेट की पत्नी जेनिफर मोंसेरेट पति के समर्थन में उतर आई हैं। उनका दावा है कि पति ‘राजनीति से प्रति बदले की भावना’ के शिकार हुए हैं।
जेनिफर तालेइगाओ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। पति को अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्होंने आईएएनएस को बताया, “यकीनन यह मेरे पति के खिलाफ राजनीति से प्रति बदले की भावना है। ऐसी संभावना इसलिए ज्यादा है, क्योंकि उन्होंने कहा है कि वह पणजी सीट से चुनाव लड़ेंगे।”
जेनिफर ने इशारा किया कि हाल में अतानासियो का सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करना कि वह पणजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी की वजह है। उल्लेखनीय है कि पणजी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मजबूत पकड़ है।
उन्होंने कहा, “मुझे 100 फीसदी नहीं बल्कि 1,000 फीसदी यकीन है कि मेरे पति ऐसी हरकतों में शामिल नहीं होंगे।”
अतानासियो पर अपने एक सहयोगी की मदद से नाबालिग लड़की को उसकी मां से 50 लाख रुपये में खरीदने और बाद में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
पुलिस ने गुरुवार को मानव तस्करी के आधार पर अतानासियो और पीड़िता की मां दोनों को गिरफ्तार कर लिया।