भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 दर्ज की गई।
आंतरिक मंत्रालय के आपातकाल के राष्ट्रीय कार्यालय (ओएनईएमआई) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “प्राथमिक रिपोर्ट से पता चलता है कि भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही आधारभूत सेवाएंऔर बुनियादी ढांचा क्षतिग्रसत हुआ है।”
ओएनईएमआई के मुताबिक, “तकनीकी एजेंसियां क्षेत्रीय स्थिति का आकलन कर रही हैं।”
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.21 बजे आया। इसका केंद्र कुरिको में 30 किलोमीटर केंद्र में रहा।
हालांकि, भूकंप की वजह से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।