मकाऊ, 11 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मंगलवार को आर्थिक विकास में नए रोजगारों और घरेलू खपत एवं सेवा क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि अभी तक देश की अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर वृद्धि हुई है।
मकाऊ, 11 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मंगलवार को आर्थिक विकास में नए रोजगारों और घरेलू खपत एवं सेवा क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि अभी तक देश की अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर वृद्धि हुई है।
ली ने मकाऊ में सहयोग सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “इश साल देश की अर्थव्यवस्था विशेष रूप से तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर रही है।”
ली ने कहा कि तीसरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था से न सिर्फ साल की पहली छमाही की विकास गति को बढ़ावा मिला है बल्कि इसमें कुछ सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिले हैं।
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में खपत एवं सेवा क्षेत्र का अत्यधिक योगदान रहा है। इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सूचकांकों का भी योगदान है।
ली ने कहा कि पहले नौ महीनों में देश के कई शहरों में एक करोड़ से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ। इसके साथ ही 31 बड़े शहरों में बेरोजगारी दर सर्वेक्षण के अनुसार, हाल के वर्षो में पहली बार सितंबर माह में पांच प्रतिशत कम रही।