सेंट्रल कमीशन फॉर डिसीप्लिन इंस्पेक्शन (सीसीडीआई) के बताया कि यांग (70) पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की निर्माण ब्यूरो की उप निदेशक थीं। वह भ्रष्टाचार निरीक्षकों द्वारा गबन में अपनी कथित संलिप्तता की जांच शुरू होने के बाद अप्रैल 2003 में चीन से भाग गई थीं।
वह चीन के उन शीर्ष 100 भगोड़ों में पहले स्थान पर थीं, जिनके लिए इंटरपोल ने ‘रेड नोटिस’ जारी किया था। चीन लौटने वाले वांछितों में यांग 37वीं हैं।