इस्लामाबाद, 23 मार्च (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग अप्रैल में पाकिस्तान के दौरे पर आ सकते हैं।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि चीन के प्रधानमंत्री संसद को संबोधित करेंगे और पाकिस्तान-चीन संबंधों पर भविष्य की योजनाओं का खुलासा करेंगे।
हालांकि जिनपिंग की पाकिस्तान यात्रा की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, “हम उचित समय पर यात्रा की तारीख के बारे में घोषणा करेंगे।”
संसद के एक सूत्र ने बताया कि सरकार जिनपिंग की यात्रा को ऐतिहासिक बनाना चाहती है, जिसके लिए कई तरह के कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है, जिससे पाकिस्तान के सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में संभावनओं की झलक मिल सके।
चीन के राजदूत सुन वीडोंग ने 10 मार्च को कहा था कि चीन के प्रधानमंत्री ने व्यस्तता के कारण मार्च में पाकिस्तान दौरे का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह चीन में चल रहे संसदीय सत्र में हिस्सा लेंगे और चीन के सभी नेताओं को संसदीय सत्र के दौरान देश में मौजूद रहना होता है।
इससे पहले सितंबर 2014 में सुरक्षा कारणों से जिनपिंग का पाकिस्तान दौरा रद्द करना पड़ा था।