नामीबिया के कृषि मंत्री जॉन मुतोरवा ने इस सप्ताह कहा है कि स्थानीय पशुपालन करने वाले किसानों तथा कंपनियों की पहुंच जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता बाजार तक हो जाएगी।
इसके साथ ही चीन को बीफ निर्यात करने वाला नामीबिया अफ्रीका का पहला देश बन जाएगा। बीफ निर्यात को लेकर नामीबिया 2011 से ही चीन के साथ समझौता करने की कोशिशों में लगा हुआ था।
मुतोरवा ने कहा, “दुनिया के सबसे लुभावने बाजार में बीफ भेजने वाले 10 देशों की सूची में नामीबिया को भी स्थान मिला है, जो खुशी की बात है और इसके लिए नामीबिया की वेटरीनरी कंट्रोल सिस्टम को आभार।”
यूरोपीय संघ के बाजारों के उलट चीनी बाजार हड्डियों के साथ बीफ के आयात की मंजूरी देता है। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों में गाय और भैंसे के मांस को बीफ कहते हैं, जिसमें भैंस के मांस ही प्रमुखता से होता है।
वर्तमान में नामीबिया प्रति वर्ष दक्षिण अफ्रीका को 17,000 मीट्रिक टन, जबकि यूरोपीय संघ को 10,000 मीट्रिक टन मांस का निर्यात करता है।