इस उपग्रह को दक्षिणपश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत से शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से स्थानीय समयानुसार रात 11.30 बजे प्रक्षेपित किया गया। इस उपग्रह को लांग मार्च-3सी रॉकेट लांचर के जरिए ले जाया गया।
बैदू नौवहन उपग्रह प्रणाली (बीडीएस) का 23वां उपग्रह है, जिसे अमेरिका के जीपीएस के विकल्प के तौर पर तैयार किया गया है।
लांग मार्च वाहक रॉकेट से यह 229वां प्रक्षेपण है।