रेल नेटवर्क ने तीन दिनों की छुट्टियों के दूसरे दिन 78 लाख लोगों की यात्राओं की उम्मीद कर जताई थी।
तटीय इलाकों में मेरांती तूफान की वजह से हुई बारिश के कारण कुछ सेवाओं की रफ्तार धीमी या कुछ को रद्द कर दिया गया।
कॉर्पोरेश ने कहा है कि चीन के रेल यातायात आम तौर पर स्थिर और व्यवस्थित रहा।