यह नया नियम जनता के बीच 2 फरवरी से लागू होगा।
शादी सलाहकारों को सरकार के खर्चे पर नियुक्त किया जाएगा। वे शादी करने वाले जोड़ियों और उनके परिवार को मुफ्त परामर्श देंगे। यह नया विभाग कानूनी, विवाह संबंधी सलाह, मनोवैज्ञानिक परामर्शो की पेशकश करेगा।
चीन के कुछ इलाकों जैसे बीजिंग में स्थानीय नागरिक मामलों के अधिकारियों द्वारा यह सेवा पहले से दी जा रही है। इस प्रणाली का जनता के बीच व्यापक रूप से स्वागत किया गया है।
पिछले कई सालों में चीन में तलाक की दरों में वृद्धि हुई है। सिन्घुआ विश्वविद्यालय और लाइफस्टाइल पत्रिका ‘जिउकैंग’ द्वारा एक सर्वेक्षण के अनुसार, साल 2012 में 28.7 लाख लोगों ने शादी के बंधन को तलाक के रूप में खत्म किया था। यह आंकड़ा पिछले वर्ष से 7.65 प्रतिशत अधिक था। ऐसे में सरकार इससे निपटने के लिए कई प्रक्रियाओं पर अमल कर रही है।