बार्सिलोना, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना फुटबाल क्लब ने चैम्पियंस लीग ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में पीएसवी को 4-0 से मात दी।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने इस मैच में अपने करियर की 48वीं हैट्रिक लगाई है।
उल्लेखनीय है कि यूरोपीय कप के इतिहास में अर्जेटीना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मेसी ने किसी भी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले सबसे अधिक हैट्रिक लगाई हैं। उन्होंने बार्सिलोना के लिए 42 हैट्रिक और राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए छह हैट्रिक लगाई हैं।
बार्सिलोना के कप्तान मेसी ने 32वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला। इस बढ़त के साथ टीम ने पहले हाफ का समापन किया।
दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना ने पीएसवी पर अपना दबाव बनाते हुए गोल मारना जारी रखा हुआ था। 75वें मिनट में ओस्माने डेमबेले ने क्लब के लिए दूसरा गोल किया।
मेसी ने इसके बाद, 77वें और 87वें मिनट में दो और गोल दागते हुए इस मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की और बार्सिलोना को पीएसवी के खिलाफ 4-0 से जीत दिलाई।