आप के प्रवक्ता रवि मानव ने बताया कि पार्टी की चुनाव संचालन समिति की तैयारी बैठक में राज्य प्रभारी गोपाल राय ने चुनावी रणनीति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी के लिए वनवासी बहुल बस्तर और मुख्यमंत्री के गृह जिले राजनांदगांव का विशेष महत्व है। इसके लिए दिल्ली के लगभग एक दर्जन विधायक प्रदेश में एक सप्ताह तक सघन चुनावी अभियान चलाएंगे।
पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कोमल हुपेंडी ने चुनावी रणनीति को लेकर कई अहम सुझाव दिए। साथ ही इन स्थानों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभाएं रखने की जरूरत बताई।
दिल्ली के मंत्री गोपालराय ने सुझावों का स्वागत करते हुए बताया कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में पार्टी की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता से उत्साहित है और राष्ट्रीय स्तर पर यह सहमति बन चुकी है कि राज्य के प्रथम चरण की 18 विधानसभाओं में स्वयं अरविंद केजरीवाल बस्तर और राजनांदगांव में भ्रष्टाचार-मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का शंखनाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि बेईमान पार्टियों से आजादी दिलाकर ईमानदार सरकार की स्थापना पर मुख्य फोकस रहेगा।
राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ को भाजपा कांग्रेस से आजादी दिलाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि 11 दिसंबर को जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे, तो प्रदेश की राजनीति में नई सुबह होगी और ईमानदार सरकार के रूप में एक नए सूर्य का उदय होगा।