जगदलपुर, 29 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
जगदलपुर, 29 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
सुकमा एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नक्सलियों की धरपकड़ के लिए थाना तोंगपाल और कोयलाभट्टी कैंर से पुलिस का संयुक्त बल ग्राम मेटापाल की ओर रवाना किया गया।
मेटापाल के निकट जंगल में नक्सली प्रकरणों के दो आरोपी मोती उर्फ शांति (25)केएएमएएस अध्यक्ष एवं कवासी लखमू उर्फ लक्खू (21) (जनमिलिशिया सदस्य) दोनों मेटापाल निवासियों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दोनों नक्सली 25-26 जनवरी 15 की दरम्यानी रात्रि नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में बागमुंडी की सड़क काटकर मार्ग अवरूद्ध करने की वारदात में शामिल रहे हैं।