जम्मू, 13 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ सेक्टर में सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
घुसपैठिए की पहचान उमीर युसफ (23) के रूप में हुई है, जो पाक के कब्जे वाले कश्मीर के पूंछ सेक्टर के तारल खेल का निवासी है।
सेना के कर्मियों ने बुधवार रात युसफ को उस समय पकड़ा, जब वह नियंत्रण ेरेखा पार करने के बाद रंगार नाला के पास घूम रहा था। उसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।
उसके पास से एक तंबाकू का पैकेट, दो पहचान पत्र और पाकिस्तानी मुद्रा में 50 रुपये बरामद हुए हैं।