श्रीनगर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने और इसके चलते अगले तीन-चार दिनों में राज्य में बर्फबारी और भारी बारिश की संभावना है।
स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, “उष्णकटिबंधीय तूफान के कल (शनिवार) दोपहर से राज्य को प्रभावित करने की संभावना है। यह मंगलवार शाम तक रहेगा।”
अधिकारी ने कहा कि हमें इस अवधि के दौरान कश्मीर एवं जम्मू संभाग और कई अन्य जगहों विशेषकर लद्दाख क्षेत्र के करगिल जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और सामान्य से लेकर भारी बारिश के आसार हैं।
उन्होंने कहा, “इस अवधि के दौरान आखिर तक बारिश या बर्फबारी की संभावना है और 27 अक्टूबर की शाम से मौसम में सुधार आएगा।”
स्थानीय मौसम विभाग ने प्रतिकूल मौसम की संभावना को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य मुख्य मार्गो से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को सफर पर निकलने से पूर्व सावधानी बरतने को कहा है।
एडवाइजरी में कहा गया, “मौसम के हालात भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों विशेषकर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग, श्रीनगर-लेह और लेह-मनाली रोड पर रुकावट पैदा कर सकते हैं।”