चेन्नई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। सुपरस्टार रजनीकांत और दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
अस्पताल के बयान के मुताबिक, “जयललिता को गुरुवार देर रात अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं और नियमित आहार ले रही हैं।”
रजनीकांत ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “मुख्यमंत्री जी, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं।”
कमल ने लिखा, “तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं।”
हालांकि, उनकी हालत अब बेहतर बताई जा रही है, पर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब मिलेगी।