जर्मनी के पश्चिमोत्तर हिस्से में स्थित नार्डवेल्डे की लीना ब्रोडर ने मिस जर्मनी का खिताब अपने नाम किया। जहां एक ओर नॉर्डरस्टीड से फ्रांसिस्का ओरु पहली उपविजेता रहीं, वहीं विसबैडेन से दूसरी उपविजेता कैथरीना शूबर्ट थीं।
उल्लेखनीय है कि मिस जर्मनी 2016 में 5000 प्रतिभागियों के बीच फाइनल तक 24 प्रतियोगियों ने अपनी जगह बनाई।
मिस जर्मनी यहां की सबसे पुरानी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है, यह 1927 में शुरू हुई थी। इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में 16 से 28 वर्ष तक की कुंआरी लड़कियां हिस्सा लेती हैं।