टोक्यो, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जापान ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन के बीच शुक्रवार को ऐतिहासिक सम्मेलन में परोसे जाने वाले मिष्ठान्न को लेकर औपचारिक रूप से आपत्ति जताई है।
अमेरिकी समाचार मीडिया ‘सीएनएन’ की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो ने मैंगो मूज को लेकर आपत्ति जताई है क्योंकि इस व्यंजन को कोरियाई प्रायद्वीप के मानचित्र पर दर्शाया गया है मगर इस पर जापान अपना दावा ठोकता है।
जापान के विदेशमंत्री ने बुधवार को कहा कि एशिया और ओशिनिया मामले के ब्यूरो के महानिदेशक केंजी कनसुगी ने दक्षिण कोरिया के दूतावास को बताया कि ताकाशिमा या दोक्दो द्वीप को शामिल करना अत्यंत खेदजनक और अस्वीकार्य है।
जापान ने कहा कि दक्षिण कोरिया अवैध रूप से प्रायद्वीप के पूरब में स्थित चट्टानी द्वीपों पर कब्जा कर रहा है। यह ऐसा मसला है जिसके कारण दोनों देशों के बीच संबंधों में लंबे समय से खटास रहा है।