Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 जापान सागर के ऊपर 2 रूसी लड़ाकू विमान टकराए | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » विश्व » जापान सागर के ऊपर 2 रूसी लड़ाकू विमान टकराए

जापान सागर के ऊपर 2 रूसी लड़ाकू विमान टकराए

मॉस्को, 18 जनवरी (आईएएनएस)। जापान सागर के ऊपर शुक्रवार को रूस के दो सुखोई एसयू-34 बमवर्षक युद्धाभ्यास करते समय गलती से आपस में टकरा गए। देश के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

रूसी मंत्रालय के बयान के मुताबिक, विमानों ने बिना गोला-बारूद के उड़ानें भरी और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे।

समाचार एजेंसी तास ने बयान के हवाले से कहा है, “18 जनवरी को सुबह 8.07 बजे (मॉस्को समयानुसार), जापान सागर के ऊपर एक नियोजित प्रशिक्षण उड़ान का प्रदर्शन करते हुए, तट से 35 किलोमीटर दूर, सुदूर पूर्वी वायु रक्षा बलों के दो एसयू-34 विमान युद्धाभ्यास करते हुए आसमान में एक-दूसरे से टकरा गए।”

बयान में कहा गया है कि खोज और बचाव बलों के एक एएन-12 और दो एमआई-8 हेलीकॉप्टर उस क्षेत्र के पायलटों की तलाश कर रहे थे, जहां से वे निकले थे।

एसयू-34 रूस का हर मौसम में संचालित हो सकने वाला सुपरसोनिक मीडियम रेंज लड़ाकू बमवर्षक विमान है। इसने पहली बार 1990 में उड़ान भरी थी और 2014 से रूसी वायुसेना का हिस्सा है।

जापान सागर के ऊपर 2 रूसी लड़ाकू विमान टकराए Reviewed by on . मॉस्को, 18 जनवरी (आईएएनएस)। जापान सागर के ऊपर शुक्रवार को रूस के दो सुखोई एसयू-34 बमवर्षक युद्धाभ्यास करते समय गलती से आपस में टकरा गए। देश के रक्षा मंत्रालय ने मॉस्को, 18 जनवरी (आईएएनएस)। जापान सागर के ऊपर शुक्रवार को रूस के दो सुखोई एसयू-34 बमवर्षक युद्धाभ्यास करते समय गलती से आपस में टकरा गए। देश के रक्षा मंत्रालय ने Rating:
scroll to top