जिनपिंग ने कहा कि पीएलए डेली को चाइना कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) नेतृत्व का समर्थन करना चाहिए और सीपीसी के नेतृत्व वाली पीएलए की सेवा में खुद को समर्पित करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जिनपिंग सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के चेयरमैन भी हैं।
शुक्रवार को पीएलए डेली के मुख्यालय पहुंचे जिनपिंग ने कहा कि पीएलए डेली को पार्टी के सिद्धांतों को परिपुष्ट करना चाहिए और बिना किसी हिचक के सीपीसी नेतृत्व को अपना समर्थन देना चाहिए।
जिनपिंग ने खुद पीएलए डेली के वीबो अकाउंट पर अपडेट लिखा और चीन के सैन्य बलों के सदस्यों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा चीन के सपने को साकार करने और चीन की सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए किए जा रहे उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया।
पीएलए डेली की एक जनवरी 1956 को स्थापना की गई थी और इस वर्ष वह अपनी स्थापना का 60वां वर्षगांठ मना रही है।