वाराणसी, 18 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) विवाद के बाद भड़की चिंगारी गुरुवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) तक पहुंच गई। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थन में धरना दे रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच झड़प हो गई।
बात ही बात में दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई जो कुछ ही पल में हाथापाई में बदल गई। इसी बीच एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के छात्रों ने सिंह द्वार के समीप भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की।
इसकी सूचना मिलते ही लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
एनएसयूआई नेता विकास सिंह ने बताया कि अमित शाह का पुतला फूंक रहे एनएसयूआई और युंका के 11 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार छात्रों में युवा कांग्रेस के जिला कोआर्डिनेटर राघवेंद्र चौबे, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, चंचल शर्मा, ओम शुक्ल, धीरज शुक्ल, वागीश, सिद्धार्थ केशरी, दानिश साहब, विशाल, रोहित, शांतनु शामिल हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के मद्देनजर जिला पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। गैर भाजपाई छात्र संगठनों पर खास तौर पर पुलिस और प्रशासन की निगाह है।
प्रशासन की कोशिश है कि प्रधानमंत्री के 22 फरवरी के दौरे से पहले ही गैर भाजपाई छात्र संगठन के छात्रों और छात्रनेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाए ताकि प्रधानमंत्री के आगमन पर किसी तरह का हंगामा न हो।